‘देश में हर घंटे दो युवा कर रहे आत्‍यहत्‍या’, बेरोजगारी को लेकर कन्हैया कुमार ने केंद्र पर बोला हमला

Maharashtra Congress Kanhaiya Kumar Drugs Menace Youth Blind Side Union  Govt - Amar Ujala Hindi News Live - Kanhaiya Kumar:'नशीली दवा से युवाओं को  अंधा बना रही सरकार', कांग्रेस नेता ड्रग्स मामले

नई दिल्‍ली । नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हो गए हैं कि हर घंटे 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। विदेशों में भारतीयों के लिए ‘मृत काल’ शुरू हो गया है।

रूस ने 20 भारतीय नौजवानों को बनाया बंधक

कन्हैया कुमार ने कहा कि रूस ने 20 भारतीय नौजवानों को बंधक बनाया हुआ है, क्योंकि हमारे देश में नौजवानों के लिए ‘मृत काल’ चल रहा है। यदि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देती तो नौजवानों को विदेश नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि रूस के पास आर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर है, जैसे अब हमारे देश में ‘अग्निवीर’ का मॉडल लाया गया है। गुजरात का एक नौजवान सिविलियन वर्क के लिए रूस गया, जहां उसकी मौत हो गई, लेकिन इस मुद्दे पर सब चुप हैं।

एक घंटे में 2 नौजवान कर रहे आत्महत्या

कन्हैयार कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रोजगार के लिए गए दूसरे देश में जाना पड़ रहा है, जहां मजबूरी में उन्हें दूसरे देश के लिए लड़ना पड़ रहा है। देश में स्थिति यह हो गई कि हर घंटे दो युवा आत्महत्या कर रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

follow hindusthan samvad on :