‘कंगना ही इस देश की बेटी है, मुझे न्‍याय कब मिलेंगा’ सुप्रिया की पोस्‍ट पर बोली नेहा सिंह राठौर

How a daughter will be saved?': Neha Rathore asks PM Modi amid row over  Kangana Ranaut | India News - News9live

ई दिल्‍ली । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हें टिकट मिलने के बाद कांग्रेस की नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की ओर से अभिनेत्री पर किए गए विवादित पोस्ट ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। सुप्रिया की सफाई देने के बाद उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है।

नेहा सिंह राठौर ने दी प्रतिक्रिया

इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अब इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, कंगना पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग के इस रुख पर नेहा ने सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि क्या महिला आयोग केवल भाजपा की महिला प्रत्याशियों के लिए ही आवाज उठाएगा? क्या वह देश की बेटी नहीं है?

महिला आयोग से पूछे ये सवाल

नेहा ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उन पर आपत्तिजनक ट्रेंड चलाकर उन्हे आपमानित किया गया है। इस पर दोषियों को कब सजा मिलेगी। उन्हें सवाल करते हुए एक्स पर लिखा, “क्या राष्ट्रीय महिला आयोग सारी लड़ाई भाजपा की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ेगा? राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरी पीड़ा कब दिखेगी? क्या मेरा अपमान देश की बेटी का अपमान नहीं है? क्या महिला आयोग के लिए पूर्वांचल की इस बेटी के अपमान का कोई मतलब नहीं है? मेरे नाम पर अपमानजनक ट्विटर ट्रेंड चलाकर मेरी सार्वजनिक बेइज्जती करने वालों को कब सजा मिलेगी? क्या अपने सम्मान की लड़ाई मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी? एक लोकतांत्रिक देश में सरकार से सवाल पूछने की इतनी बड़ी सजा मुझे क्यों दी जा रही है?”

सोशल मीडिया पर फूटा नेहा का गुस्सा

एक अन्य पोस्ट में नेहा ने लिखा, “क्या सिर्फ कंगना रणौत ही देश की बेटी हैं? भाजपा की मीडिया को सिर्फ उनका ही अपमान दिखता है? आज सुबह से ही मिया खलीफा के साथ मेरा फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?”

क्या है कंगना से जुड़ा विवाद?

हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद सुप्रिया श्रीनेत के एक्स अकाउंट से कंगना की एक तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया था। इस पर सुप्रिया ने सफाई देते हुए कहा था कि यह ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि किसी और ने किया था। हालांकि, इसके बाद भी कांग्रेस नेत्री की जमकर आलोचना की जा रही है।

follow hindusthan samvad on :