जयशंकर गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

नई दिल्ली । युगांडा के कंपाला में 19-20 जनवरी को होने वाले गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के 19वें शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। शिखर सम्मेलन से पहले मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह एनएएम विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो एनएएम शिखर सम्मेलन से पहले होगी। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन 21-22 जनवरी को कंपाला में आयोजित होने वाले जी-77 तीसरे दक्षिण शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
follow hindusthan samvad on :