IPL 2024: मुंबई की कमान संभालते ही हार्दिक पांड्या ने भरी हुंकार, कहा-ऐसा खेल दिखाएंगे कि कोई…
मुंबई । मुंबई इंडियंस टीम में लौटे स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईपीएल में ऐसा खेल दिखायेगी कि कोई भूल नहीं सकेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने।
उन्होंने 2015 में मुंबई के लिये ही आईपीएल में पदार्पण किया था और चार खिताब जीते थे। वह 2022 में गुजरात टीम में गए और उसी सत्र में खिताब भी जीता।
ऐसी क्रिकेट खेलेंगे सभी को होगा गर्व
रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने पांड्या ने टीम द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,’यह जर्सी पहनने का अनुभव ही अलग है। सफर की शुरूआत यहीं से हुई और अब घर वापसी हुई है। हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि सभी को गर्व होगा और कोई भूल नहीं सकेगा।’
जल्दी ही टीम पकड़ लेगी लय
मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने कहा,’हार्दिक को चेंजिंग रूम के बारे में मुझसे ज्यादा पता है । वह आगामी सत्र के लिये रोमांचित है और हम उसका फिर स्वागत करके । कुछ नये चेहरे टीम में है और हम जल्दी ही लय पकड़ने की कोशिश करेंगे।’
दो साल बाद हुई है हार्दिक की मुंबई में वापसी
हार्दिक पांड्या 2 साल के अंतराल के बाद मुंबई इंडियन्स वापस लौटे हैं। पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स को फाइनल तक पहुंचाने और पहली बार में ही खिताब जिताने वाले पांड्या को मुंबई ने ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान घोषित किया। ऐसे में उनसे मुंबई इंडियन्स को बहुत आशा है।
follow hindusthan samvad on :