अन्तर्राज्जीय बस परिवहन सेवा 15 अप्रैल तक स्थगित
ग्वालियर, 31 मार्च। मध्यप्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त एवं सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकार, मध्यप्रदेश कार्यालय परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर ने बुधवार को संभागीय उप परिवहन आयुक्त, (समस्त), मध्यप्रदेश एवं क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारी (समस्त) मध्यप्रदेश को पत्र जारी कर कोरोना वायरस से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये महाराष्ट्र राज्य एवं मध्य प्रदेश राज्य के बीच अन्तर्राज्जीय बस परिवहन सेवा को 15 अप्रैल 2021 तक स्थगित रखने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार में बताया गया कि कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये लोकहित में मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31.03.2021 तक स्थगित किया गया था।
वर्तमान में कोरोना वायरस संकमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुये लोकहित में अन्तर्राज्जीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित कमश मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश, दिनांक 21 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि को विस्तारित करते हुये 15 अप्रेल 2021 तक की अवधि के लिये स्थगित किया जाता है।
हिन्दुस्थान संवाद