भारतीय चरवाहों ने चीनी सैनिकों की निकाल दी हेकड़ी, दिया मुहंतोड़ जवाब

Brains over brawn: 3 things you need to know before joining the Chinese  military - CGTN

नई दिल्‍ली । भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर तल्खी जगजाहिर है. कई बार भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को अपनी सीमा से खदेड़ा है. सेना ही नहीं बल्कि भारत का आम नागरिक भी चीनी सेना को जवाब देने में माहिर हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पूर्वी लद्दाख में, जहां भारतीय चरवाहों ने चीन की हेकड़ी निकाल दी।

दरअसल लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहे चीन से लगी सीमा के पास अपने पशुओं को चरा रहे थे. इस बात को लेकर वहां मुस्तैद चीनी सैनिकों ने ऐतराज जताया और उन्हें रोकने की कोशिश की. चीनी सैनिकों ने चरवाहों से पशु न चराने को कहा. लेकिन भारतीय चरवाहे कहां रुकने वाले थे. उन्होंने चीनी सैनिकों को जवाब देते हुए कहा कि ये भारत की जमीन है और हम वहीं खड़े हैं, यहीं पर अपने पशुओं को चराएंगे।

चीनी सैनिकों के सामने डटे रहे भारतीय चरवाहे

चीनी सैनिक और चरवाहों की नोंकझोक के दौरान भारतीय सैनिकों ने उनकी पूरी मदद की. इस दौरान भारतीय चरवाहें पूरी जोश के साथ सीमा पर डटे रहे. घटना इसी साल जनवरी के शुरुआत की बताई जा रही है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें चरवाहे सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय सेना ने की चरवाहों की मदद

बताया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर कुछ भारतीय चरवाहे और बंजारे अपनी भेड़ों को चराने के लिए आए थे. जहां चीनी सैनिकों ने उन्हें भगाने की कोशिश की. इसके बाद भारतीय सैनिक इन लोगों की मदद के लिए आगे आए. जिसके बाद चरवाहों ने अपने पशुओं को चरवाया।

सेना का कहना है कि वो मजबूत सैन्य-नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है. सेना का कहना है सीमा पर ऐसी घटनाएं आम हैं. ऐसे में उचित तरीके से ऐसी घटनाओें से निपटा जाता है।

follow hindusthan samvad on :