चुनावी मौसम में राणा और जलील के बीच जुबानी जंग तेज, सांसद की चुनौती पर इम्तियाज़ बोले- ‘मूर्ख से विवाद…’

इम्तियाज जलील यांच्या 'त्या' विधानावर खासदार नवनीत राणा भडकल्या; थेट ओपन  चॅलेंजच दिलं| Amravati News Navneet Rana open challenge to MP Imtiaz Jaleel  Maharashtra Politics| Saam TV

मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील और अमरावती की सांसद नवनीत राणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नवनीत राणा ने हमला बोलते हुए जलील को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. इस पर इम्तियाज जलील ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि मूर्ख से विवाद करने से अच्छा है कि अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।

उधर, अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आपको इस देश में रहना है तो ‘जय श्री राम’ कहना होगा. इसके बाद राणा और जलील ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।

जलील और राणा में जुबानी जंग

चुनावी मौसम में छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील और अमरावती की सांसद नवनीत राणा के बीच जुबानी जंग तेज है. नवनीत राणा ने जलील को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. अपनी आलोचना का जवाब देते हुए जलील ने कहा, ”मैंने यूट्यूब पर एक अच्छी कहावत सुनी है. मूर्ख से विवाद करने पर हार स्वीकार कर लेनी चाहिए. आदमी कितना भी अच्छा क्यों न हो, कुत्ते की तरह नहीं भौंक सकता।

‘ये नाथूराम जैसे लोग हैं’

छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन, ये महिला जिस तरह से बोलती है. मुझे बताया गया है कि नवनीत राणा एससी वर्ग से चुनी गई हैं. शायद वे संविधान को भूल गए होंगे क्योंकि वे बीजेपी की उम्मीदवारी चाहते हैं. जलील ने कहा है कि ये नाथूराम जैसे लोग हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सत्र के दौरान संसद में बोलते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की थी. ओवैसी ने ‘बाबरी मस्जिद जिंदाबाद, बाबरी मस्जिद जिंदाबाद’ जैसे नारे भी लगाए. इस बीच सांसद नवनीत राणा ने एमआईएम प्रमुख औवेसी को कड़ा जवाब दिया. नवनीत राणा ने कहा था, “इस देश में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा. राम का सम्मान करना होगा।

इम्तियाज जलील औवेसी के चमचे हैं-राणा

इसके बाद इम्तियाज जलील ने अकोला में एक सार्वजनिक बैठक में अपनी आलोचना का जवाब दिया. सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, ‘क्या आप इस देश में अपने पिता की शादी से ईर्ष्या करने आए हैं?’ उनकी इसी आलोचना का नवनीत राणा ने जवाब देते हुए कहा- ‘इम्तियाज जलील औवेसी के चमचे हैं, तुम्हारे जैसे कितने आए और चले गए. इस देश में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा.”. राणा ने कहा था अगर इम्तियाज जलील में हिम्मत है तो उन्हें अमरावती से चुनाव लड़ना चाहिए. अब जलील ने इस पर जवाब दिया है।

follow hindusthan samvad on :