भाजपा में आ जाओ तो सारे खून माफ पर मैं बिलकुल नहीं जाऊंगा- केजरीवाल
नई दिल्ली। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, वो कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ लेकिन मैं नहीं जाऊंगा। सीएम केजरीवाल किराड़ी में नए सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां सीएम ने भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया।
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘ये जो मर्जी षड़यंत्र कर लें हमारे खिलाफ कुछ नहीं होने वाला। मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ, मैं भी नहीं झुकने वाला। ये कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ मैं छोड़ दूंगा। मैंने कहा, बिलकुल नहीं आऊंगा बीजेपी में, कतई नहीं आऊंगा। क्यों आ जाएं बीजेपी में। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने कौन सा गलत काम किया है। स्कूल ही तो बनवा रहे हैं, अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं। सड़क ही तो बनवा रहे हैं। पानी का ही तो इंतजाम कर रहे हैं। सीवर ठीक करा रहे हैं। हम क्या गलत कर रहे हैं।
किराड़ी विधानसभा में सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा और चिकित्सा मॉडल की भी जमकर तारीफ की। सीएम केजरीवाल ने अपने साथियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए कहा, मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल में नहीं डाला क्योंकि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया। उन्हें जेल में इसलिए डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अच्छे स्कूल बनवाए। सिसोदिया सुबह 6 बजे उठ कर स्कूलों का निरीक्षण करने निकल जाते थे और यह देखते थे कि किस स्कूल में पढा़ई कैसी चल रही है।
केजरीवाल ने कहा कि कौन भ्रष्टाचारी स्कूलों के अंदर चक्कर लगाता है? भ्रष्टाचार करने वाला रात को दारू पीता है…लड़कीबाजी करता है और गलत काम करता है। सीएम ने कहा कि सत्येंद्र जैन को इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि वो अच्छे अस्पताल बनवा रहे थे और अच्छे मोहल्ला क्लीनिक बनवा रहे थे। सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर देश की सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि सारी एजेंसियों को केजरीवाल के पीछे छोड़ दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपना आशीर्वाद उनपर बनाए रखें और इसके सिवा उन्हें उनसे कुछ नहीं चाहिए।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है और इसके लिए ईडी ने केजरीवाल को अब तक 5 समन भी दिए हैं। अभी हाल ही में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सीएम केजरीवाल को एक नोटिस भी दिया है। दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी कुछ आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। सीएम का दावा था कि उनके विधायकों को करोड़ों रुपये ऑफर भी किए गए हैं। अब बीजेपी ने सीएम के इन दावों की जांच की मांग की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सीएम को नोटिस देकर इन आरोपों के संबंध में जानकारी मांगी है।
follow hindusthan samvad on :