लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को बताया कि सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे या प्रतिज्ञान करेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा।

रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय देंगे। प्रधानमंत्री द्वारा संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने की उम्मीद है।

follow hindusthan samvad on :