जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके के बजाद गांव में बुधवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ दोपहर तक जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को खोज रहे थे। हमलों के जवाब में, सुरक्षा बलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए तथा जिले में सक्रिय चार पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया। पुलिस ने सुरक्षा बलों की सहायता से सिनू पंचायत में अभियान चलाया, लेकिन छिपे हुए आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा। ताज़ा रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी।
बता दें इसके पहले 11 और 12 जून को जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान के बीच सुबह करीब 9:50 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। 11 जून को चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
follow hindusthan samvad on :