Election 2024: छिन्दवाड़ा में सीएम मोहन का तीखा हमला, कमलनाथ कांग्रेस को कहा गड़बड़

Election-2024-छिन्दवाड़ा-में-सीएम-मोहन-का-तीखा-हमला-कमलनाथ.png

आप पार्टी का दावा जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल, MP के CM मोहन यादव बोले,  "अरे तेरे बाप का राज है" - AAP party claims Kejriwal will run the  government from jail,

भोपाल । बीजेपी के स्टार प्रचारक बने मुख्यमंत्री मोहन यादव अब कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं प्रदेश की एकमात्र कांग्रेस के कब्जे वाली लोकसभा सीट छिंदवाड़ा पहुंचे। मोहन यादव ने कमलनाथ के साथी कांग्रेस पर एक के बाद एक जोरदार हमले बोले।

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि…

छिंदवाड़ा में सांसद तो बनते रहे,कभी बच्चों को सांसद बनने का मौका नहीं दिया। छिंदवाड़ा में कमलनाथ आए और कुंडली मारकर बैठ गए। कमलनाथ के हनुमान भक्ति पर कहा कि जाम सावली के हनुमान मंदिर में एक ईंट क्यों नही लगाई। कमलनाथ केंद्र में मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे, आज भावुकता के आधार पर वोट मांगना पड़ रहा हैं।

कमलनाथ के इमोशनल कार्ड पर कहा, 40 साल बाद भी रोकर वोट क्यों मांगे जा रहे हैं। कमलनाथ के हेलीकॉप्टर से सफर करने पर भी निशाना साधा और कहा कि जो हवा में उड़ता है जनता उसको हवा में उड़ना भी जानती है।

दरअसल एक दिन पहले ही कमलनाथ ने संसद नकुलनाथ के साथ नामांकन दाखिल किया था और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट के लिए मार्मिक अपील की थी लेकिन अब बीजेपी छिंदवाड़ा में कमल खिलाने की कोशिश में है और यही वजह रही कि सीएम मोहन छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर दिखे।