एक बार फिर शिवसेना UBT के अमोल कीर्तिकर को ईडी का समन, संजय राउत बोले-…हम डरने वाले नहीं’
मुंबई । लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना यूटीबी ने अपने 17 उम्मीदवादों के नामों की लिस्ट मंगलवार की रात को जारी कर दी है। शिवसेना उद्धव गुट ने मुंबई नार्थ वेस्ट से आमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।
वहीं बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने उन्हें समन भेजा हैं। जिस पर शिवसेना यूटीबी नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
हम डरने वालें नहीं अमोल हमारे उम्मीदवार बने रहेंगे
प्रवर्तन निदेशालय की शिवसेना यूटीबी नेता अमोल कीर्तिकर को समन भेजे जाने पर नाराज संजय राउत ने कहा जैसे ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर हमारी पार्टी ने मुंबई नार्थ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषण की उसके बाद ही उन्हें समन भेज दिया गया है।
संजय राउत ने कहा कि “इस समन के जरिए हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। अमोल कीर्तिकर हमारे उम्मीदवार बने रहेंगे।”
जानें कौन हैं अमोल कीर्तिकर?
बता दें अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर मुंबई नार्थ वेस्ट से ही मौजूदा सांसद हैं और गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेन में हैं। अब ऐसे में इस सीट पर पिता और पुत्र की जंग होगी। हालांकि इस सीट पर संजय निरूपन को महाअघाड़ी गठबंधन से टिकट मिलने वाला था उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी लेकिन कांग्रेस ने ये सीट शिवसेना के लिए छोड़ दी है।
EOW पहले अमोल को पहले इस मामले में कर चुकी है तलब
बता दें इससे पहले 24 नवंबर 2023 को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा (EOW) ने कोरोना माहामारी के दौरान खिचड़ी वितरण में कथित घोटाले में पूछताछ के लिए शिवसेना यूटीबी नेता अमोल कीर्तिकर को तलब किया था। अमोल के साथ आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी माने जाने वाले सूरज चव्हाण से भी इस मामले में EOW ने पूछताछ की थी।
follow hindusthan samvad on :