धनशोधन मामले में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ED का छापा
नई दिल्ली। धनशोधन मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के आवास पर गुरुवार सुबह से ईडी की छापेमारी शुरू है। ईडी अधिकारियों ने अचानक सुबह इरफान सोलंकी के घर में एंट्री ली।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम 6 वाहनों से जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर पहुंची। सबसे पहले अधिकारियों ने वहां मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए। सुबह 6:00 बजे ईडी के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ इरफान सोलंकी वह उनके रिश्तेदारों के घर पहुंचे। अर्धसैनिक बलों ने पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया है। किसी भी व्यक्ति की बाहर या अंदर से कोई एंट्री नहीं हो रही है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता मामले में भी फैसला जल्द होगा। न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 14 मार्च निर्धारित की है।
कर्नलगंज थाने के दरोगा आनंद कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान 2 जनवरी 2017 को इरफान सोलंकी, रोहित शर्मा और बंटी सेंगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था की ईदगाह कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 26 पर हैंडपंप की बोरिंग कराई जा रही थी। वहां बैनर पर लिखा था कि यह कार्य सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा कराया जा रहा है। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
follow hindusthan samvad on :