‘ED’ भाजपा की एक्सटेंडेड ब्रांच, कांग्रेस समेत कई दलों ने केंद्र को घेरा; कहा- विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास पर कार्रवाई की।ED की टीम लगभग 10 स्थानों पर तलाशी कर रही है।
ईडी की छापेमारी पर संजय राउत ने उठाए सवाल
ईडी की छापेमारी पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘ED भाजपा की एक्सटेंडेड ब्रांच है। RSS के बाद भाजपा को अगर किसी को मानती है तो वह ED है। महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम का खेल ED ने किया है। अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था, लेकिन ED वहां पहुंची।
कांग्रेस सांसद ने केंद्र पर साधा निशाना
ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि ईडी की छापेमारी हर दिन विपक्षी पार्टी के सभी नेताओं के खिलाफ हो रही है, इसलिए कुछ खास नहीं है। चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है।
follow hindusthan samvad on :