‘हर तरफ जय श्री राम की गूंज, पूरी तरह से राममय अयोध्‍या, हेमा मालिनी ने बताया अयोध्या में कैसा है माहौल

नई दिल्‍ली । हेमा मालिनी (Hema Malini)22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya)में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Dignity of life) में मौजूद रहेंगी। अयोध्या में कई कार्यक्रम (Program)हो रहे हैं। हेमा मालिनी ने बीते दिनों माता सीता के रूप में अपनी परफॉर्मेंस दी। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं जब अन्य कलाकारों के साथ वह स्टेज पर थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐतिहासिक मौके पर अयोध्या में कैसा माहौल है। वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हर तरफ जय श्री राम का नारा सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अयोध्या में राममय माहौल

हेमा मालिनी ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें राम मंदिर की फोटो के साथ उनकी फोटो भी है। पोस्टर में लिखा है, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।’ हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ‘दुनिया बेसब्री से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रही है, जब वह अयोध्या में अपने सही जगह पर लौटेंगे। मैं भी उत्साह के माहौल के बीच हूं, जब हर कोई जय श्री राम का नारा लगा रहा है। यह सब देखकर और अनुभव करके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। जय श्री राम।’

परफॉर्मेंस की शेयर की थीं तस्वीरें

इससे पहले परफॉर्मेंस की तस्वीरों के साथ हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ‘हमारे देश में गूंजने वाला नारा जय श्री राम अयोध्या में हर जगह सुनाई दे रहा है। लोग अपने प्यारे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं। श्री राम की उपस्थिति हर जगह है। यहां तक कि नागपुर के पास एक छोटे से शहर राम टेक में भी जहां कहा जाता है कि उन्होंने कुछ दिन बिताए थे। मैंने यहां रामायण का प्रदर्शन किया और जनता ने इसे पसंद किया।’

ये सेलेब्स पहुंचे अयोध्या

22 जनवरी को कई सेलिब्रिटीज मौजूद रहेंगे। कंगना रनौत, अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा, मधुर भंडारकर, रजनीकांत, धनुष, अरुण गौविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अनु मलिक और विवेक ओबेरॉय सहित अन्य सेलेब्स अयोध्या पहुंच गए हैं।

follow hindusthan samvad on :