ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी पर विवाद जारी, बीजेपी नेता घोष को पार्टी ने थमाया नोटिस

Mamata Banerjee | Dilip Ghosh's 'comment' against Mamata triggers row, TMC  demands action against BJP leader - Telegraph India

नई दिल्‍ली । बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है। इस बीच घोष ने मामले में पार्टी के स्पष्टीकरण मांगने को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इससे दुख हुआ।

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, “मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है। मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसा है तो मैं इसके लिए दुखी हूं। पार्टी के जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा। ”

दिलीप घोष ने क्या कहा?

दिलीप घोष ने बयान में कहा, ”मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके (TMC) नेता हमारे नेता (सुवेंदु अधिकारी) और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है?, TMC ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई? सुवेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई?”

ममता का मजाक उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था

दरअसल, दिलीप घोष का एक कथित वीडियो क्लिप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। इसको लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद बीजेपी ने नोटिस जारी कर दिलीप घोष से टीएमसी चीफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। इसको लेकर टीएमसी ने घोष पर निशाना साधा था।

टीएमसी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने घोष से माफी की मांग की। शशि पांजा ने कहा, ‘‘उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। यह टिप्पणियां बीजेपी खेमे के डीएनए को दर्शाती हैं, जिससे बीजेपी की स्त्रीद्वेषी मानसिकता की बू आती है।

follow hindusthan samvad on :