Himachal News: धर्मशाला के कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, इस नेता पर लगा आरोप

ABP News on X: "धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने  की धमकी, इस पार्टी के नेता पर लगा आरोप @DobhalAnkush #SudhirSharma #Congress  #HimachalPradesh ...

शिमला । हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को विदेश में छिपे एक गैंगस्टर के गुर्गों ने करने की धमकी दी है।

विधायक सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को विदेशी नंबर से दो बार कॉल आए, जिसमें विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई. मामले में कांग्रेस की ही एक नेता की संलिप्तता की आशंका जाहिर की जा रही है. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है और राजनीति में इस तरह की चीजों से बचा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका न तो किसी से निजी द्वेष और न ही कोई व्यावसायिक लड़ाई है।

follow hindusthan samvad on :