प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्‍तराखण्‍ड सीएम ने किया सुंदरकांड का पाठ, 22 जनवरी के लिए ये अपील भी की

देहरादून । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास पर सुन्दरकांड का पाठ और भव्य श्रीराम संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह सपरिवार शामिल हुए, इस अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन घंटे तक सुंदरकांड का पाठ और रामभजन किया. भजन गायिका स्वाति मिश्रा, विवेक नौटियाल की टीम ने सुन्दरकांड के सस्वर पाठ किये।

 

इस धार्मिक आयोजन से पूरा वातावरण राममय और सभी उपस्थित श्रद्धालु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आये। सुन्दरकांड के सस्वर पाठ से पूरा माहौल भक्तिपूर्ण बन गया था। मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल ने भी सपरिवार सुन्दरकांड का पाठ किया. भगवान राम की आरती की. उन्होंने मिलकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भजन गायिका स्वाति मिश्रा को सम्मानित करते हुये भगवान राम के प्रति उनकी गायिकी की भी प्रशंसा की। स्वाति मिश्रा के भजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। यह ऐसा अवसर है जिसके लिए हमने सालों से इंतजार किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को राम ज्योति जलाकर भगवान राम का स्मरण कर दीपोत्सव मनाने की भी अपेक्षा की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सहित उत्तराखंड के मंत्री, विधायक, आमजन भी सुंदरकांड और रामभजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने किया।

follow hindusthan samvad on :