केंद्र सरकार के खिलाफ आज से सीएम ममता बनर्जी का धरना प्रदर्शन, बकाया फंड जारी न करने का आरोप
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार द्वारा राज्य का धन कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ शुक्रवार से यहां विरोध प्रदर्शन करेंगी। ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का बकाया फंड जारी नहीं कर रही है।
धरने पर क्यों बैठेंगी ममता बनर्जी?
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के तहत बकाया राशि रोके जाने का मामला राज्य में बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह केंद्र सरकार बजट राशि जारी करने से बच रही है. यही वजह है कि अब ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठने जा रही हैं।
विरोध का नेतृत्व कौन करेगा?
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘रेड रोड इलाके के मैदान में दोपहर एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी। पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
मनरेगा को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और मनरेगा कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और यहां राजभवन के बाहर पांच दिवसीय धरना दिया। पिछले साल मार्च में अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में इसी तरह का दो दिवसीय धरना आयोजित किया गया था.
अब टीएमसी नेता तीसरी बार धरने पर हैं
यह विरोध प्रदर्शन लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर तीसरा बड़ा विरोध प्रदर्शन है. पश्चिम बंगाल का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है।
follow hindusthan samvad on :