अग्निपथ योजना पर राजनीति करने से रोका तो चुनाव आयोग पर बिफरे चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम चुनाव आयोग (ईसीआई) पर बिफर गए हैं। उन्‍हें चुनाव आयोग का अग्निपथ योजना के नाम पर सेना पर सियासत करने से रोकने पर गुस्‍सा आया है। बता दें, चुनाव आयोग ने अग्निपथ योजना के नाम पर सेना पर सियासत से परहेज करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को अग्निवीर योजना का राजनीतकरण नहीं करने का निर्देश देकर बहुत गलत किया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को जाति, धर्म, समुदाय, संविधान और अग्निवीर योजना को लेकर सियासत करने पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को फटकार लगाई थी।

चुनाव आयोग के इस निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को अग्निवीर योजना को लेकर राजनीति नहीं करने का निर्देश देना गलत है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, राजनीतिकरण का मतलब क्या है? क्या ईसीआई का मतलब आलोचना है? अग्निवीर एक योजना है। सरकार की नीति की देन है। सरकार की नीतियों को घेरना, उस पर राजनीति करना और यह कहना कि जब विपक्ष सत्ता में आएगा तो इसे खत्म कर देगा, विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का अधिकार है।

चिदंबरम ने कहा, सैनिक जो एक साथ मिलकर लड़ते हैं, उन्हें अग्निवीर योजना दो श्रेणियों में बांटता है। यह गलत है। अग्निवीर को चार साल के लिए नौकरी पर रखा जाता है, और इसके बाद उन्हें बिना किसी नौकरी और पेंशन के बाहर कर दिया जाता है। यह गलत है। सैनिकों द्वारा भी अग्निवीर योजना का विरोध किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार इस योजना को उनपर थोप रही है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते उनका यह कहने का अधिकार है कि चुनाव आयोग गलत है।

follow hindusthan samvad on :