चुनावी बॉण्ड को गैरकानूनी करार होने के बाद BJP ने जनार्दन रेड्डी के साथ की साझेदारी : कांग्रेस

बॉण्ड-को-गैरकानूनी-करार-होने-के-बाद-BJP-ने.png

Janardhana Reddy Joins BJP: Why Did Mines Mafia Janardhana Reddy, Who Was  On Bail, Return To BJP?

नई दिल्ली । कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की भारतीय जनता पार्टी में वापसी करने को लेकर बुधवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बॉण्ड को गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद भाजपा ने ‘प्लान बी’ के तहत खनन कारोबारी के साथ सीधी साझेदारी की है।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कटाक्ष किया कि भाजपा में शामिल होने के बाद रेड्डी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ऐसी क्लीन चिट देगा कि उनके सामने सारी सफेदी फीकी पड़ जाएगी।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। रेड्डी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ अपना दो दशक पुराना नाता तोड़कर ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ (केआरपीपी) का गठन किया था। वह अवैध खनन मामले में आरोपी हैं और गंगावती के विधायक हैं। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ”बेल्लारी बंधु, हम तीन दशक से ये नाम सुन रहे हैं।

 

साल 1998 में इन्होंने स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी के चुनाव की तमाम जिम्मेदारी संभाली थी। 1998 के चुनाव के बाद भाजपा ने इन्हें संभाल लिया। येदियुरप्पा जी और इनकी जुगलबंदी बड़ी मशहूर है। इस जुगलबंदी के चलते आयरन ओर एवं अवैध खनन की ऐसी लूट मची कि ‘येड्डी-रेड्डी गैंग’ के रूप में मशहूर हो गई।” उनका कहना था, ”वर्ष 2011 और 17 के बीच इनकी कई बार गिरफ्तारी भी हुई। अब ये भाजपा में शामिल हो गए हैं। सीबीआई इन्हें ऐसी क्लीनचिट देगी कि हर सफेदी फीकी पड़ जाएगी।”

उन्होंने सवाल किया, ”तमाम साक्ष्य होने के बावजूद मोदी सरकार जनार्दन रेड्डी को क्यों बचा रही है? क्या ये सच नहीं है कि रेड्डी के खिलाफ 20 मामले लंबित हैं, फिर जनार्दन रेड्डी के लिए लाल कालीन क्यों बिछाई जा रही है? क्या मोदी सरकार अपने इस कदम से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के अपने ही दावों को खोखला करार नहीं दे रही है? ”

खेड़ा के अनुसार, ”जनार्दन रेड्डी ने भाजपा में शामिल होते ही कहा कि मैं अपनी जड़ों में लौटकर आ गया हूं। आप खुद समझ लीजिए कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ कहां है?” उन्होंने आरोप लगाया, ” चुनावी बॉण्ड के गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद जनार्दन रेड्डी को पार्टी में शामिल करना, भाजपा का ‘प्लान-बी’ है। यानी अब सीधी साझेदारी… खाएंगे और खिलाएंगे।