बीजेपी ने अपने सभी स्कीमों और उनके फायदों को बतानें ‘तारक मेहता…’ के किरदारों का किया इस्तेमाल

BJP Using Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Characters For Campaign Lok Sabha  elections 2024 Producer Asit Modi Reacts लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने प्रचार  के लिए किया 'तारक मेहता...' के किरदारों

मुबंई। टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा की किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में एक बार फिर से असिम मोदी का ये शो खबरों में आया है, लेकिन इस बार ‘भारतीय जनता पार्टी’ को लेकर। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ‘तारक मेहता…’ पर एक पोस्ट शेयर को सोशल मीडिया पर शेयर कर हलचल मचा दी है। BJP पार्टी ने ‘तारक मेहता…’ के किरदारों के जरिए बताया कि उन्होंने पिछले इतने सालों में जनता के लिए कैसे काम किया। बीजेपी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूसर्ज को बीजेपी का ये मजेदार अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

क्या और कैसा है ये पोस्ट?
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तारक मेहता के सभी किरदारों और शो में उनके काम को खास अंदाज में दिखाया गया। किरदार के साथ ही बीजेपी ने अपने सभी स्कीमों और उनके फायदे का भी जिक्र किया है। इस पोस्टर में आपको आत्माराम भिड़े से लेकर बाघा और टप्पू सेना तक सभी किरदार नजर आएंगे। इसमें महिलाओं के लिए बेहतर स्कीम के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यानी UPI के फायदे भी बताए गए हैं।

असित मोदी ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट को लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने रिएक्ट किया है। असित मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के इस पोस्ट को लेकर इंडिया टुडे से बात की। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के इस पोस्ट के बारे में मुझे भी हाल ही में पता चला। मेरे हिसाब से इसमें कुछ गलत और आपत्तिजनक है। इस पोस्ट एक अच्छी सोच के साथ बनाई गई है। मुझे नहीं लगता कि ये पोस्ट किसी को भी पार्टी के लिए वोट करने के लिए प्रभावित नहीं करती है। क्योंकि इस पोस्ट में पहले से ही सवाल ये सवाल किया गया है, ‘अगर ऐसा हो तो?’ इसे काल्पनिक स्थितियों का इस्तेमाल कर बनाया गया है और ऐसे में मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा।’
इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।

असित मोदी ने ये भी बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले साल 2019 में शो ने अपने प्लॉट के जरिए वोट डाले की बात का भी प्रचार किया था। वहीं, शो के मेकर्स ने अपने शो के लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का प्रचार करने का ऐलान किया था। उनके इस प्रयास को जनता ने काफी पसंद भी किया था।

क्या BJP के अलावा किसी और पार्टी को ऐसा करने देंगे?
इसके बाद असित मोदी से पूछा गया कि क्या अगर बीजेपी के अलावा कोई और राजनीतिक पार्टी खुद का प्रचार करने के लिए उनके शो के किरदारों का इस्तेमाल करेगी तो उन्हें कैसा लगेगा? इस पर मोदी ने कहा, ‘सच कहूं तो ये सब उनके कंटेंट पर डिपेंड करता है कि वो कैसा और किस तरह का कंटेंट बना रहे हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारे किरदारों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जिस दिन हमें कुछ गलत पता चलेगा तो हम इसकी पूरी जानकरी हासिल करेंगे।’

follow hindusthan samvad on :