Bihar Politics: बिहार में सियासी उथल-पुथल जारी, ‘JDU के 30 MLA को बीजेपी तोड़ेगी’, विधायकों के पाला बदलने पर RJD का खुलासा
पटना । बिहार में विपक्षी खेमे को एक बार फिर झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी बीजेपी (BJP) के साथ चली गई हैं।
अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इस पर आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) ने बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनने में लगी हुई है. अपनी सरकार बनाएगी. नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटाएगी. जेडीयू के करीब 30 विधायकों को भी बीजेपी तोड़ेगी. बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी।
‘महागठबंधन विधायकों की सदस्यता जाएगी’
मुकेश रौशन ने कहा कि महागठबंधन के जिन 6 विधायकों ने अब तक पाला बदला है. उनकी सदस्यता जायगी. कार्रवाई की मांग हम लोग करेंगे. वहीं, विधानसभा परिसर में वामदल और कांग्रेस के विधायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी को लोकतंत्र की हत्यारी बता रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि जांच एजेंसियों का डर दिखाकर, पैसों के दम पर महागठबंधन विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है. पाला बदलने वाले सभी महागठबंधन विधायकों की सदस्यता जाएगी. स्पीकर से हम लोग मांग करेंगे।
पहले भी तीन विधायकों ने बदला था पाला
बता दें कि महागठबंधन के तीन विधायक मंगलवार को पाला बदले थे. कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक एनडीए खेमे में शामिल हो गए. उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को भी आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर बीजेपी के साथ आ गए थे. विधानसभा सचिवालय द्वारा हालांकि अब तक कोई अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. ऐसे में आधिकारिक रूप से विधायकों की संख्या में अंतर नहीं आएगा।
follow hindusthan samvad on :