‘गोली ही मार दो सीधा’, आखिर भारतपे फाउंडर ने क्यों कही ये बात
नई दिल्ली । शार्क टैंक इंडिया से लोकप्रिय हुए भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने मंगलवार की दोहपर एक ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया।
हालांकि, कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अपनी बेबाक बातों के लिए पहचाने जाने वाले अशनीर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैग करते हुए एक ट्वीट लिखी, फिर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला…
अशनीर ग्रोवर वर्तमान में भारतपे के अंदर वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह कंपनी के पूर्व एमडी थे, लेकिन शार्क टैंक इंडिया के बाद उनका नाम एक विवाद में सामने आया और बाद में भारतपे के तहत उनके कामकाज के तरीकों की समीक्षा हुई। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी माधुरी जैन को भारतपे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
“गोली ही मार दो सीधा…”
अशनीर ने 12 मार्च की दोपहर को ‘एक्स’ (X) पर एक ट्वीट में लिखा, “ये टैक्स आतंकवाद है या बदले की कार्रवाई? किसी एक बात को चुनें। मुझे आज सुबह 8 बजे इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला है और इसका जवाब देने के लिए कल दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक का समय दिया गया है। छोड़ो भी यारों-अब तो बातों को वास्तविक दिखाने की कोशिश भी नहीं की जा रही है। गोली ही मार दो सीधा
अशनीर ने ट्वीट के साथ साझा किया आईटी नोटिस
‘एक्स’ पर लिखी इस पोस्ट में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वित्त मंत्रालय को भी टैग किया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। इस ट्वीट की तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। अशनीर ग्रोवर अक्सर भारत के टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका मानना है कि यह अमीर लोगों के लिए एक ‘पनिशमेंट’ जैसा है। इंटरनेट पर उनकी इससे जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती हैं।
टैक्स पर अशनीर ग्रोवर के बयान वायरल
अशनीर ग्रोवर अलग-अलग मौकों पर टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठा चुके हैं। एक वीडियो में उनका कहना है कि भारत में टैक्स देना दान देने जैसा है, क्योंकि टैक्सपेयर को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है। एक और बयान में अशनीर ग्रोवर कह चुके हैं कि भारत में अगर आप 12 महीने इनकम करते हैं, तो उसमें से 5 महीने की इनकम तो सरकार ही रख लेती है।
follow hindusthan samvad on :