Ayodhya: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते राम मंदिर में एंट्री पर रोक, प्रवेश द्वार पर रोके गए श्रद्धालु
नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर में भारी भीड़ के चलते मंदिर में एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया है। ये फैसला भीतर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते लिया गया है। आपको बता दें, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लोग देर रात से ही दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
मंगलवार को सुबह 10-11 बजे के करीब भीड़ ज्यादा बढ़ने की वजह से राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर भक्तों की एंट्री रोक दी गई। जानकारी के मुताबिक ज्यादा समय लॉकर रूम में लग रहा जहां लोगों को चप्पल, मोबाइल और अन्य सामान जमा कराना है। इसके अलावा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत कर रही हैं। मौके पर अर्धसैनिक बल के जवानों को बुलाकर रास्ता क्लियर कराया जा रहा है।
follow hindusthan samvad on :