अश्विनी वैष्णव आज गुरुवार को नीति आयोग के एनआईटीआई फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली । केंद्रीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकीमंत्री अश्विनी वैष्णव आज गुरुवार को आकाशवाणी के रंग भवन सभागार में नीति आयोग के ‘एनआईटीआई फॉर स्टेट्स’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे। यह प्लेटफॉर्म एक क्रॉस-सेक्टोरल नॉलेज प्लेटफॉर्म है। इसे नीति और सुशासन के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रॉस्ट्रक्चर (डीपीआई) बनने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्लेटफॉर्म सरकारी अधिकारियों को मजबूत, प्रासंगिक और कार्रवाई योग्य ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करके शासन के डिजिटल परिवर्तन की सुविधा प्रदान करेगा। इससे उनके निर्णय लेने की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। यह विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवीन सर्वोत्तम प्रथाओं तक पहुंच प्रदान करके जिला कलेक्टरों और ब्लॉक-स्तरीय पदाधिकारियों जैसे अत्याधुनिक स्तर के पदाधिकारियों का भी समर्थन करेगा।

प्लेटफॉर्म की महत्वपूर्ण विशेषताओं में 7,500 सर्वोत्तम प्रथाओं, 5,000 नीति दस्तावेज, 900 डेटासेट, 1,400 डेटा प्रोफाइल और 350 नीति प्रकाशनों का बहु-क्षेत्रीय लाइव रिपॉजिटरी शामिल है। मंच पर ज्ञान उत्पाद कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आजीविका और कौशल, विनिर्माण, एमएसएमई, पर्यटन, शहरी, जल संसाधन और वॉश सहित 10 क्षेत्रों में दो क्रॉस-कटिंग थीम-लिंग और जलवायु परिवर्तन पर आधारित हैं।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed