‘बहुत तंग कर रहे हैं…’केजरीवाल को लेकर उनकी पत्नी सुनीता क्‍या बोली?

Have struggled a lot, arrest doesn't surprise me:' Kejriwal's wife Sunita  reads his message from jail | India News - Times of India

नई दिल्‍ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया. जहां पर कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ा कर 1 अप्रैल कर दिया है।

वहीं, सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकल रहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पत्रकारों ने सीएम के संदेश और उनके हेल्थ के बारे में पूछा, तो सुनीता ने बताया कि अरविंद को कस्टडी में बहुत तंग किया जा रहा है।

राउज एवन्यू कोर्ट से बाहर निकलते हुए सुनिता केजरीवाल ने कहा कि ईडी की कस्टडी में आपके वर्तमान सीएम के साथ सही से वर्ताव नहीं हो रहा है. उनकी (ईडी) की तानाशाही नहीं चलेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. सुनिता ने आगे कहा कि उनकी (अरविंद केजरीवाल) की तबीयत तंग करने की वजह से खराब हो रही है. कोर्ट रूम से बाहर निकल रहीं सुनीता केजरीवाल के साथ आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे।

मालूम हो कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को उनके आवास से 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. राउज एवन्यू कोर्ट ने उनको 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजा था. वहीं, आज केजरीवाल की कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया. वहीं, सीएम केजरीवाल ने आज कोर्ट में अपनी जिरह खुद ही की. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

follow hindusthan samvad on :