Apple की कमाई में आई गिरावट, 5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। एप्पल ने चौथी तिमाही में ये गिरावट दर्ज की है।एप्पल ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 89.5 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 1% यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपए कम है, जब कंपनी ने 90.1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं, कंपनी ने सितंबर की तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया था।

बता दें कि एप्पल कंपनी ने 22 साल बाद अपनी कमाई में गिरावट दर्ज की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone निर्माता एप्पल Inc. की चौथी तिमाही में इसमें गिरावट आई। कंपनी ने यह भी चेतावनी दी है कि आगामी अवकाश तिमाही में राजस्व लगभग उतना ही रहेगा जितना पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान था।

कंपनी की मुख्‍य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) लुका मेस्त्री ने कहा कि दिसंबर तिमाही का राजस्व “पिछले साल के समान” होगा। हालांकि, इस दिसंबर तिमाही में एक सप्ताह कम रहेगा। कंपनी मानकर चल रही की छुट्टियों की तिमाही में 5% राजस्व वृद्धि हो सकती है, जो कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 बनाने में 16 फीसदी ज्यादा खर्च आ रहा है। ऐसे में इस मॉडल को बनाने के लिए लागत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग कीमत 423 डॉलर (लगभग 35,200 रुपये) है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,500 रुपए) है और भारत में आईफोन 15 की कीमत 80 हजार रुपए के करीब है।

follow hindusthan samvad on :