करोड़ो की रिश्वत, शराब लॉबी की मुख्य लीडर, पूर्व CM केसीआर की बेटी कविता पर क्या-क्या लगे आरोप

BRS leader Kavitha to be questioned today in Delhi liquor policy case, KCR  says won't back down before BJP | 10 points - India Today

नई दिल्‍ली । दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy)मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को तेलंगाना (Telangana)के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और विधायक के कविता(MLA’s poem) को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है। इस केस में ईडी ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में कविता के नाम का लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की मुख्य लीडर थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में आप के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।इसके बाद मार्च 2023 में ईडी ने इस मामले में कविता का नाम भी शामिल किया।

ईडी का दावा है कि कवित उस साउथ ग्रुप में शामिल थीं जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सारथ रेड्डी, एम श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुंटा शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू ने किया था। दिल्ली में 2021-22 की लिकर पॉलिसी थोक विक्रेताओं के लिए असाधारण रूप से 12 प्रतिशत लाभ मार्जिन और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185 प्रतिशत लाभ मार्जिन के साथ दी गई थी।

100 करोड़ रुपए की रिश्वत एडवांस में दी थी

ईडी के अनुसार, पॉलिसी की 12 फीसदी मार्जिन में से छह प्रतिशत थोक विक्रेताओं से आम आदमी पार्टी के नेताओं को रिश्वत के रूप में वापस वसूल किया जाना था। साउथ ग्रुप ने आप नेता विजय नायर को लगभग 100 करोड़ रुपए की रिश्वत एडवांस में दी थी। इस एडवांस घूस के बदले में विजय नायर ने साउथ ग्रुप को थोक कारोबार में हिस्सेदारी सुनिश्चित की क्योंकि दिल्ली शराब कारोबार में उनकी कोई पकड़ नहीं थी।

के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और राघव मगुंटा पार्टनर थे

इसके अलावा साउथ ग्रुप के साथ हिस्सेदारी साझा करने वाली संस्थाओं में से एक समीर महेंद्रू की इंडो स्पिरिट्स का नाम भी सामने आया। समीर महेंद्रू ने साउथ ग्रुप के अरुण पिल्लई और प्रेम राहुल मंदुरी को दी गई 65 फीसदी साझेदारी के साथ इस फर्म का गठन किया। इस फर्म में के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और राघव मगुंटा पार्टनर थे।

ईडी ने 7 मार्च को हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया। पिल्लई ने ईडी को पूछताछ में बताया कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ का लेन-देने हुआ, जिससे कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली।

लगभग दस फोन का यूज किया:ईडी का दावा

साथ ही ईडी का दावा है कि कविता ने 2021 और 2022 में लगभग दस फोन का यूज किया था। ऐसे में शक है कि यह डिजिटल सबूतों को नष्ट करने और जांच को पटरी से उतारने के लिए किया गया था। ईडी के अनुसार, वह घोटाले में सक्रिय भागीदार थीं और उन्होंने अपने सहयोगियों अरुण पिल्लई, बाबू और अन्य को रिश्वत देकर व्यापार करने के तरीके के बारे में बताया था।

follow hindusthan samvad on :