केजरीवाल के बाद CAA पर आम आदमी पार्टी की इस प्रवक्ता ने दिया, ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का आम आदमी पार्टी (आप) आक्रामक तरीके से विरोध कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां दावा किया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से लोगों के आने पर देश में चोरी और रेप जैसी वारदातें बढ़ जाएंगी तो अब उनकी पार्टी ने एक और डर बता दिया है। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि देश में दंगे भी भड़क सकते हैं।

प्रियंका कक्कड़ ने बातचीत करते हुए देश में सौहार्द बिगड़ने और दंगे होने का डर जाहिर किया। उन्होंने केजरीवाल की उस बात को भी दोहराया जिसमें उन्होंने चोरियां और रेप बढ़ने की आशंका जाहिर की थी। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लाकर लोगों को बसाया जाएगा हमारे देश में। उनको कहां बसाया जाएगा। आप खुद ही सोचिए, आपके घर के सामने झुग्गी में एक पाकिस्तानी हो तो आपकी बेटी और आप सुरक्षित महसूस करेंगे? भाजपा लेती है कानून व्यवस्था की गारंटी। यहां पर दंगे होंगे, सौहार्द बिगड़ेगा, चोरियां, डकैतियां बढ़ेंगी, क्या यह करना चाहती है भाजपा?’

follow hindusthan samvad on :