असम में बाढ़ से अब तक 46 की मौत, 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
गुवाहाटी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सोनितपुर जिले में 2, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, दरांग, गोलाघाट, बिस्वनाथ और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति शामिल है। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 46 हो गई है, जबकि 3 अन्य लापता हैं। राज्य में बाढ़ की कुल स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, क्योंकि 29 जिलों के 16.25 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की दूसरी लहर से प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ प्रभावित जिले गोलपारा, नागांव, नलबाड़ी, कामरूप, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, सोनितपुर, लखीमपुर, दक्षिण सलमारा, धुबरी, जोरहाट, चराईदेव, होजई, करीमगंज, शिवसागर, बोंगाईगांव, बारपेटा, धेमाजी, हैलाकांडी, गोलाघाट, दरांग, बिस्वनाथ, कछार, कामरूप (एम), तिनसुकिया, कार्बी आंगलोंग, चिरांग, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, माजुली और धुबरी सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिले है, जहां 223210 लोग प्रभावित हुए हैं। दरांग में 183738, लखीमपुर में 166063, गोलाघाट में 106594, नलबाड़ी में 105366, कछार में 105562, बारपेटा में 78932, धेमाजी में 67199, सोनितपुर में 62357, मोरीगांव में 55459, माजुली में 54404, शिवसागर में 54523, विश्वनाथ जिले में 52377 लोग प्रभावित हुए हैं।
105 राजस्व सर्किलों के अंतर्गत 2800 गांव अभी भी जलमग्न हैं और बाढ़ के पानी ने 39451.51 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है। 24 बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन द्वारा स्थापित 515 राहत शिविरों और वितरण केंद्रों में 3.86 लाख से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि बाढ़ में 1120165 जानवर भी प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, प्रशासन, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की बचाव टीमें विभिन्न क्षेत्रों में बचाव कार्यों में लगी हुई हैं और बुधवार को 8377 लोगों को बचाया गया।
पिछले 24 घंटों में बाढ़ के पानी ने 100 सड़कें, 14 पुल, 7 तटबंधों को क्षतिग्रस्त कर दिया और 4 अन्य तटबंधों को तोड़ दिया। ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिनमें ब्रह्मपुत्र पर नेमाटीघाट, तेजपुर, धुबरी, गुवाहाटी और ग्वालपाड़ा, साथ ही सुबनसिरी पर बदातीघाट, दिखौ पर शिवसागर, दिसांग पर नांगलामुराघाट, धनसिरी (एस) पर नुमालीगढ़, कोपिली पर कामपुर और धरमातुल, बराक पर एपी घाट, बीपी घाट, छोटाबाकरा और फुलेट्रैक, धलेश्वरी पर घरमुरा, कटाखल पर मतिजुरी और कुशियारा पर करीमगंज शामिल हैं।
follow hindusthan samvad on :