हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का आया बयान, जिन्हें अलकायदा सरगना ने अपनी बहन कहा था

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों में लगे हिजाब प्रतिबंध को हटाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का बयान आया है।

नई दिल्ली कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हिजाब पर लगे बैन का हटाने के ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह देखते हुए हिजाब पहनने पर प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत है।

अब इस फैसले के बाद कर्नाटक में हिजाब का विरोध करते करने वाली पोस्टर गर्ल मुस्कान खान का बयान आया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि मुस्कान खान वही लड़की हैं जिन्हें अलकायदा सरगना ने अपनी बहन कहा था।

मै फिर अपनी पढ़ाई करूंगी: मुस्कान

मुस्कान खान ने मुख्यमंत्री के फैसले पर कहा, “मैं सीएम सिद्धारमैया के फैसले का स्वागत करती हूं। मैं फिर से अपनी पढ़ाई जारी करूंगी।” शनिवार को मीडिया से बात करते हुए मुस्कान के पिता ने कहा, “ सीएम के फैसले का स्वागत है। मेरी बेटी को कई कॉलेजों से कई ऑफर मिले लेकिन हमने उन सभी को मना कर दिया। हिजाब विवाद के कारण उसकी पढ़ाई में एक साल की देरी हुई। अब से वह मांड्या में पढ़ाई करेगी।” बता दें कि मुस्कान ने एक प्राइवेट कॉलेज में बी.कॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। लेकिन कर्नाटक में हुई हिजाब विवाद की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

इस वजह से सोशल मीडिया पर हुई थीं वायरल

गौरतलब है कि बीते साल हुए कर्नाटक में हिजाब विवाद प्रदर्शन के दौरान मुस्कान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह लड़कों के एक ग्रुप के बीच में खड़ी थी और उनसे धक्का मुक्का की गई और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल होन के बाद अल-कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी का बयान आया था। उसने मुस्कान की तारीफ की थी और उन्हें बहन कहा था। हालांकि इस मुस्कान के परिवार ने इस बयान का खंडन किया था।

follow hindusthan samvad on :