संसद सुरक्षा चूक मामलें में केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए, अधीर रंजन चौधरी ने कह दी ये बड़ी बात..
नई दिल्ली। संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है। आज देखिए इस हमले के पीछे की वजह एक बेरोजगार है। कदम, रास्ता अलग हो सकता है। कभी किसी को हम समर्थन नहीं करते। लेकिन वो जो कह रहे हैं कि उनके पास रोजगार नहीं है। पेट पालना मुश्किल हो रहा है।इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि रोजाना हम बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हैं।
सरकार अपने गिरेबान में झांके
प्रधानमंत्री हमें कह रहे थे कि बाहर का गुस्सा सदन में मत लाइए। लेकिन आम जनता का गुस्सा संसद के अंदर पहुंचाने की कोशिश हो रही है। हमें अंदर की बात सोचना चाहिए। हमें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। क्यों ऐसा हो रहा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद की सुरक्षा पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस घटना पर दुख जताना चाहिए था। उन्हें बयान देना चाहिए कि इस संबंध में क्या-क्या कदम उठाने जरुरी हैं।
सरकार के दावों की निकली हवाः राउत
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है। 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है। कल हमने क्या देखा। 2-4 लड़के अंदर घुस गए। महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए। यह ठीक नहीं है। देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है लेकिन सरकार सभी राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है और यह कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि 13 दिसंबर को सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।
