भोपाल, 11 फरवरी। प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में वन विभाग को कुख्यात वन माफिया को बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशंसा-पत्र और इनाम देने की घोषणा की है

उप वन संरक्षक (वन्य प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स, वन्य प्राणी स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की भोपाल और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हरदा जिले के कांकरिया निवासी कुख्यात माफिया गोकुल बिश्नोई पिता  रामेश्वर बिश्नोई को पकड़ा गया।

आरोपी गोकुल के खिलाफ प्रदेश के कई मंडलों में प्रकरण दर्ज हैं। इसके खिलाफ महाराष्ट्र और राजस्थान में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि यह अवैध कटाई, अवैध व्यापार और अवैध शिकार का आरोपी था। इसे जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला वदर भी किया गया था।

पकड़ा गया आरोपी बैतूल, खंडवा, देवास, उज्जैन, सीहोर एवं हरदा के जंगलों से विर्निदिष्ट वनोपज सागोन को काटकर प्रदेश के बाहर राजस्थान के जौधपुर, जयपुर, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा में अवैध परिवहन एवं उसके व्यापार में लिप्त था।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed