म.प्र.: पेंच नेशनल पार्क में जॉन डाउनर की टीम करेगी जंगल्स (Jungles) फिल्म का फिल्माकंन
सिवनी, 25 फरवरी। विश्व विख्यात पेंच नेशनल पार्क में आगामी 27 फरवरी से 28 मार्च 2021 तक लंदन के जाॅन डाउनर की 04 सदस्यीय टीम जंगल्स (Jungles) फिल्म का फिल्माकंन करेगें जो 2023-24 में रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि लंदन के जाॅन डाउनर द्वारा वर्ष 2005 में टाइगर-जंगल में जासूस ( Tiger – Spy in the Jungle ) फिल्म पेंच नेशनल पार्क में बनाई गई जिसे देश-विदेश के लोगों बहुत पंसद किया था। यह फिल्म भारत के पेंच नेशनल पार्क में तीन साल की अवधि के दौरान फिल्माई गई, इस वन्यजीव श्रृंखला में ट्रंक कैम का सरल प्रयोग, हाथियों की सूंड से पकड़े गए कैमरे, चार नवजात बाघ शावकों का पालन करने के लिए वयस्कता के सभी तरीके शामिल हैं। क्योंकि जंगल की बिल्लियाँ हाथियों के आस-पास होने की आदी थीं, हाथी किसी भी मानव फिल्म चालक दल की तुलना में बाघों के बहुत करीब आने में सक्षम थे।
जाॅन डाउनर की 04 सदस्यीय टीम में शामिल निशांत कपूर जो भोपाल निवासी है उन्होनें हिन्दुस्थान संवाद को बताया कि यह टीम मध्यप्रदेश के कान्हा , बांधवगढ, व विभिन्न अभ्यारणों , पार्को में भ्रमण करेगी। जहां से वह फिल्म जंगल्स का फिल्माकंन करेगें। 04 सदस्यीय टीम में निशांत कपूर कैमरा मेन, अस्टिेंट प्रोडयूसर, तुषार भोजवानी निवासी भोपाल, कैमरामेन , दिकपाल सिंह निवासी उदयपुर व एक अन्य सदस्य शामिल होगा। बताया गया कि टीम के सदस्य दिकपाल सिंह फील्ड में टाइगर के व्यवहार को टैंक करते है। जाॅन डाउनर द्वारा 15 वर्ष बाद पुनः पेंच नेशनल पार्क में टाइगर व बाइल्ड डाॅग व अन्य वन्यप्राणियों को लेकर फिल्म बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जो 03 वर्ष का है। जिसकी शुरूआत आगामी 27 फरवरी 2021 से की जायेगी।
अस्टिेंट प्रोडयूसर निशांत कपूर ने बताया कि जाॅन डाउनर द्वारा बनाई गई वर्ष 2005 में फिल्म टाइगर-जंगल में जासूस ( Tiger – Spy in the Jungle ) बनाई गई थी जो पेंच पार्क के रिर्सोटो मे पर्यटकों को दिखाई जाती है। यह फिल्म को देश-विदेश के लोगों ने बहुत पंसद किया है। जिसमें यह बताया गया कि बाघ कैसे अपने शावकों को पालता है। जाॅन डाउनर द्वारा जब इस फिल्म का फिल्मांकन किया जा रहा था तब मध्यप्रदेश की शान बन चुकी कालर वाली बाघिन छोटी शावक थी जिसके कारण पेंच नेशनल पार्क को देश विदेश में पहचाना जाता है। इस फिल्म को लेटेस्ट टैक्नालाॅजी से शूट किया गया था बिना वन्यजीवों ,वन्यप्राणियों को परेशान किये। बताया गया कि इस फिल्म से लोगों ने वन्यजीवन को जाना और जागरूक हुये है। यह फिल्म मनोरंजन सेे भरपूर है।
फिल्म टाइगर-जंगल में जासूस (Tiger – Spy in the Jungle )
From the day their eyes open and they tumble out of the den, Tiger – Spy in the Jungle captures the day-to-day lives of four tiny tiger cubs as they grow up alongside their devoted mother in the very heart of India. The tiger is not only the world’s favourite wild animal but also one of the rarest, and as David Attenborough says, “This is the most intimate portrait of tigers ever seen.”
To enter the world of this tiger family, John Downer and his wizard team, cameraman Michael Richards and techno-boffin Geoff Bell, deploy the ultimate all-terrain camera vehicles – elephants – kitted out with the latest high-definition ‘secret weapons’ of wildlife filmmaking – trunk-cam, tusk-cam and log-cams. The four elephants here in India’s Pench national park have also been taught new filming skills by their mahouts – how to keep a steady trunk and a delicate touch.
As eco-friendly 4X4s, the elephants carry the hefty trunk-cam and smaller tusk-cam wherever the tiger family goes across its 10-square mile territory. The tigers seem oblivious to the elephants and allow them to place trunk-cam right under their whiskers to film. The elephants also use the devices to film the tigers on the move. The human film crew film from another elephant and control the ele-cams remotely.
Tigers may be the A-list celebrities, but there’s a cast of rising B-list stars too. Cheeky langur monkeys are transfixed by their reflections in log-cam, and rare sloth bears, red dogs and a leopard with her cubs all make cameo appearances.
It’s almost unheard of for four cubs to survive through to adulthood, and these four face many dangers along the way – from rogue male tigers and leopards in their territory to being left home alone. Tiger – Spy in the Jungle is there every step of the way.
पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक व मुख्य वनसंरक्षक विक्रम सिंह परिहार ने हिन्दुस्थान संवाद को बताया कि पेंच में जाॅन डाउनर की टीम द्वारा जंगल्स फिल्म (Jungles) का फिल्माकंन किया जा रहा है जाॅन डाउनर द्वारा वर्ष 2005-06 में फिल्म टाइगर-जंगल में जासूस (Tiger – Spy in the Jungle ) का फिल्माकंन किया था। इन्होनें पीसीसीएफ वाइल्डलाईफ से परमिशन ली है ।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :