टनल हादसे पर CM धामी बोले- बहुत जल्द ही टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा

नई दिल्ली । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को कुल 17 दिन हो गए हैं।

लेकिन तरह-तरह की बाधाओं के चलते बार-बार बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में आज फिर निरीक्षण के लिए पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत जल्द ही टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

प्रेस से बात करते हुए उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा। पहले ड्रिलिंग के दौरान स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है, जिसे कटर से काट रहे हैं।”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग अपनी पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। अब तक, पाइप 52 मीटर अंदर चला गया है। जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी। जैसे ही पाइप आएगा के माध्यम से जाता है, उन्हें (श्रमिकों को) बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी लोग ठीक हैं।

follow hindusthan samvad on :