क्‍या पारले जी की बदल गयी पैंकिंग, आखिर कंपनी ने क्‍यों किया ये बदलाव ?

aap-neta-118.jpg

नई दिल्‍ली। खबर में लगी तस्‍वीर देखकर कोई भी चौंक जाएगा। एक सवाल मन में आएगा, क्‍या पारले जी (Parle-G) बदल गया है। कहां गई क्‍यूट सी लड़की की तस्‍वीर और ये हैंडसम नौजवान कौन है? आखिर कंपनी ने यह बदलाव किया क्‍यों।
सोशल मीडिया पर यह तस्‍वीर आते ही नेटिजंस के कमेंट की बाढ़ आ गई। आखिर कंपनी ने ही आगे आकर पूरे मामले को साफ किया और पूरा माजरा जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्‍कान आ जाएगी। सबसे हम आपको बताते हैं कि पारले जी पैकेट पर दिखने वाली यह तस्‍वीर किसकी है। यह नौजवान हैं इंस्‍टाग्राम इनफ्लूएंशर जेरवाह जे बंशाह (Zervaan J Bunshah), जो अपने मजेदार कमेंट और फनी वीडियोज के लिए काफी फेमस हैं। उनकी तस्‍वीर लगी यह पारले जी पैकेट खुद कंपनी ने पोस्‍ट की है, जिस पर सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त कमेंट आ रहे हैं।