कोरोना का टीका लगवाने के बाद बोले राजनाथ, बस हो गया

0

सेना के आरआर हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई
नई दिल्ली, 02 मार्च । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार की शाम को दिल्ली कैंट स्थित सेना के आरआर हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने खुद ट्विट करके जानकारी दी कि आज मुझे कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। ​डोज लगवाने के दौरान उन्हें एहसास भी नहीं हुआ और नर्स से बोले- बस हो गया। ​​  
​उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस इनोक्यूलेशन ड्राइव द्वारा देश को कोविड मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है। ​मैं भारत के उन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के प्रयासों को सलाम करता हूं, जिन्होंने बहुत कम समय में वैक्सीन विकसित की है। मैं आरआर अस्पताल में टीकाकरण के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक स्टाफ को भी धन्यवाद देता हूं। मैं सभी पात्र लोगों से आग्रह करता हूं कि वे वैक्सीन लेकर भारत को कोविड मुक्त बनाएं।​
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *