कैश के बदले सवाल के मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्‍यता निलंबित

rmahuya01.jpg

नई दिल्‍ली। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता कैश के बदले सवाल पूछने के मामले में चली गई है। लोकसभा में पारित प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार कर लिया गया और उन्हें इससे पहले बोलने का मौका नहीं मिला। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से जारी है. शुक्रवार को सत्र का पांचवा दिन था। लोकसभा में शुक्रवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेश्चन मामले में लोकसभा एथिक्स कमिटी रिपोर्ट पेश की गई। केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा बिल पेश करने की भी तैयारी है, इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों कोलोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है। बता दें कि इसके पहले सुबह संसद में महुआ मोइत्रा समेत कई मामले में विपक्ष ने हंगामा किया था, इसके चलते संसद दोपहर 2 बजे तक स्‍थगित कर दी गई थी। दोबारा संसद शुरू होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का मामला उठा था।