सुरक्षा में चूक को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित

sansad-1.jpg

नई दिल्‍ली। संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को नौवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी, कार्यवाही शुरू होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। सदस्‍यों ने लोकसभा में सुरक्षा के मामले को उठाया। हंगामें के कारण कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। इस संबंध में ही हंगामें को लेकर राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर सांसदों की एंट्री को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है। प्रधानमंत्री अपने चेंबर में अहम बैठक भी की है। मामले की जांच के लिए भारी भरकम टीम बनाई गई है।

You may have missed