नागपुर में सोलर कंपनी में धमाका, 9 लोगों की मौत – aajkhabar.in

nagpur1.jpg

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की एक सोलर कंपनी रविवार को बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और कितने ही लोग घायल हो गए हैं। घायलों की संख्‍या अब त‍क स्‍पष्‍ट नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ।
जिस कंपनी में धमाका हुआ है वह नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती बताया जा रहा है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों को पैक करने का काम चल रहा था। विस्फोट काफी तीव्र था और वहां मौजूद कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सोलर एक्सप्लोसिव के मुख्य दरवाजे के सामने बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन इकट्ठा हो गए हैं। कंपनी परिसर में ये लोग अपनों को देखने पहुंचे हैं।