आज एक बार फिर सोनिया-राहुल को छोड़ 47 सांसद निलंबित, अब तक 139 निलंबित

aap-neta-35.jpg

नई दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक मामले में हंगामे के कारण सबसे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा के 13 और राज्यसभा के 1 सांसद को निलंबित किया गया था। इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसदों को और आज लोकसभा के 47 सांसदों को निलंबित किया गया है। कुल मिलाकर अब तक लोकसभा के 93 और राज्यसभा के 46 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन भी यानी आज विपक्ष ने दोनों सदनों में सांसदों के निलंबन को लेकर हंगामा किया। इसके बाद आज एक बार फिर लोकसभा के 47 सांसदों को निलंबित कर दिया। यानी लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को छोड़ सभी सांसदों को निलंबित कर दिया गया हैं। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने दोनों ही सदनों में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद दोंनों सदनों को पहले 12 बजे और फिर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निलंबित सांसदों ने मकर गेट पर नारेबाजी की। उन्होंने तानाशाही मुर्दाबाद और मोदीशाही मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे पहले सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। बता दें शीतकालीन सत्र से अब तक कुल 139 सांसदों को निलंबित किया जा चुका हैं।