मंडला: ट्रक ने मारी कार को टक्कर, तीन की मौत
मंडला, 09 अप्रैल । जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजनिया चौकी अंतर्गत माधोपुर बायपास पर गुरुवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे अंजनिया चौकी अंतर्गत एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल बताया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब कार क्रमांक MP51 CA 5423 जबलपुर से बिछिया की ओर जा रही थी औऱ ट्रक क्रमांक HR 63 C 5267 जबलपुर की ओर जा रहा था। ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे कार बुरी तरह चिपट गई। जिसमें डेढ़ साल की एक बच्ची, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जानकारी लगते ही अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची औऱ एक घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि सभी मृतक बिछिया क्षेत्र के ही निवासी हैं।
इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार
follow hindusthan samvad on :