परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी निलंबित

 विदिशा ,22मार्च। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक डॉ यूके सुबुद्धि ने शासकीय कार्यो  में  लापरवाही  बरतने पर  लटेरी के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी श्री एसके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया हैं।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्डवा परियोजना मण्डल खण्डवा नियत किया गया है। उक्त अवधि में नियमानुसार श्री दुबे को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

हिन्दुस्थान संवाद