एसआईआर अंतर्गत डिजिटलाइजे़शन में प्रगति लायें – कलेक्‍टर श्री सिंह

image

कलेक्‍टर श्री सिंह ने एसआईआर के कार्यों का किया निरीक्षण

जबलपुर, 17 नवंबर।कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने आज मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लेने शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने आधारताल क्षेत्र के आनंद नगर और जय प्रकाश नगर, नव जागरण स्‍कूल में एसआईआर अंतर्गत गणना पत्रकों के वितरण व संग्रहण तथा उनके डिजिटलाइजे़शन की प्रक्रिया को देखा। उन्‍होंने कहा कि एसआईआर अंतर्गत ऑनलाईन गणना पत्रक से भी डिजिटलाइजे़शन किया जा सकता है। मौके पर उन्‍होंने स्‍वयं संग्रहित गणना पत्रकों का डिजिटलाइजे़शन किया। नगर निगम के संभागीय कार्यालय संभाग क्रमांक 15 सुहागी में भी पहुंचकर एसआईआर के डिजिटलाइजे़शन का कार्य देखा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने केंट विधानसभा अंतर्गत उदय नगर तथा तहसील कार्यालय गोरखपुर पहुंचकर एसआईआर के डिजिटलाइजे़शन के कार्य का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्‍होंने बीएलओ से भी संवाद कर डिजिटलाइज़ेशन के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्‍नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्‍योति परस्‍ते व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा तहसीलदार मौजूद थे।

You may have missed