बांधवगढ टाईगर रिजर्व में महिला को जंगली हाथियो ने कुचला, मौत


उमरिया, 09 अप्रैल। बांधवगढ टाईगर रिजर्व अतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई 58 वर्षीय एक महिला जंगली हाथियों के हमले से घायल हो गई जिसकी मौत हो गई है।
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विसंेट रहीम ने बताया कि पनपथा कोर परिक्षेत्र में झलवार बीट में प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई बुद्दिबाई (58) पत्नी स्व. छोटे जायसवाल निवासी ग्राम कुदरी को जंगली हाथियों द्वारा मार दिया गया है। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया गया कि मृतका के वारिसों को शासन द्वारा निर्धारित जनहानि राशि का भुगतान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान संवाद

You may have missed