शिक्षको के भर्ती दस्तावेज के सत्यापन कार्य हुआ स्थगित

भोपाल, बडवानी, 15 अप्रैल। लोक शिक्षण आयुक्त सुश्री जयश्री कियावत ने उच्च माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजो के सत्यापन का कार्य निरस्त कर दिया है। कोरोना के मददेनजर स्थगित हुये सत्यापन के कार्य की नवीन तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री एएस सोलंकी ने लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के तारतम्य में सत्यापन कर रही संस्थाओं को उक्त कार्य अगामी आदेश स्थगित रखने के निर्देश दिये है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :