बरगी व्यपवर्तन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए
भोपाल, 26 मार्च।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब हुआ है। अब इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत सारी कार्रवाई पूर्ण करते हुए टनल का कार्य प्रारंभ करा जाए तथा इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल, सतना सांसद श्रीगणेश सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी उपस्थित थे।
निर्माण एजेंसी का कार्यकाल बढ़ाया जाए
बैठक में कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि वर्तमान एजेंसी का कार्यकाल पहले आगामी 3 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा इस दौरान निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। यदि कार्य संतोषप्रद होता है तो समय अवधि आगे बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए।
पूरा तकनीकी स्टाफ बदलें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए जिम्मेदारी तय कीजाए और पूरा टेक्निकल स्टाफ बदला जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब कार्य में विलंब न हो तथा कार्य उच्च गुणवत्ता का हो।
यह है परियोजना तथा कार्य की स्थिति
बरगी व्यपवर्तन परियोजना की 11.95 किलोमीटर लंबी स्लीमनाबाद टनल के लिए अनुबंध मार्च 2008 में हुआ था, जिसे 40 माह की अवधि में जुलाई 2011 तक पूर्ण किए जाना था परंतु चार बार समय अवधि बढ़ाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कुल 5.74 किलोमीटर कार्य पूर्ण हुआ है तथा अभी 6.21 किलोमीटर टनल बनना शेष है। टनल की अनुबंधित लागत 799 करोड़ रुपए है, जिसमें से 560.70 करोड रुपए व्यय किए गए हैं। टनल से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल – एसईडब्ल्यू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :