लाइनमैन को यह लगे कि बिजली चोरी रोकने में एसई, सीई मेरे साथ रहेंगे

0

भोपाल, 06 मार्च। बिजली चोरी रोकने के लिए कर्मचारी, अधिकारी सभी टीम भावना के साथ कार्य करें। लाइनमैन को लगना चाहिये कि अनियमितता, बिजली चोरी रोकने में एसई, सीई मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। तभी चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने में आशातीत सफलता मिल पाएगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने यह बातें इंदौर में शनिवार को इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर के बिजली अधिकारियों की बैठक में कही।

श्री दुबे ने कहा कि हमें ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ सम्मान भाव से कार्य करना होगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी, तभी स्थिति सुधरेगी। उन्होंने सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके इंदौर के नगीन नगर एवं उज्जैन के बेगमबाग में विशेष कार्य-योजना बनाकर तीन माह में परिणाम लाने के निर्देश दिए। श्री दुबे ने कहा कि मीटर रीडरों से सेल्फी बुलाई जाए, ताकि वे मौके पर पहुँच रहे हैं, इस बात की पुष्टि हो सके। इसी के साथ बिजली कंपनी के वाहनों पर जीपीएस लगाया जाए, ताकि लोकेशन का पता लगे और वाहनों का दुरुपयोग न हो पाए। श्री दुबे ने 40 फीसदी से ज्यादा लॉस वाले प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने के निर्देश दिए।

जीआईएस पर जोर

प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने कहा कि जीआईएस पर उपभोक्ता का घर, पोल, ट्रांसफार्मर, फीडर, ग्रिड सभी होंगे। इससे कंपनी का काम आसान होगा। यह उपभोक्ता सेवा एवं सूचना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में मदद करेगा। कंज्यूमर की इंडेक्सिंग भी ठीक होगी।

प्रमुख सचिव श्री दुबे ने प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर को निर्देशित किया कि इंदौर नगर निगम को साथ लेकर लंबे समय से बकाया राशि नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी के 15 जिलों के दस हजार कर्मचारी राजस्व संग्रहण की गतिविधियों में लगे हुए हैं। यह माह कंपनी की प्रतिष्ठा का माह है। सभी समर्पित भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *