मध्‍य प्रदेश में 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए यह दो विकल्प होंगे विद्यार्थियों के पास

कोरोना वायरस का एक बार फिर साया पड़ा परीक्षाओं पर

-विद्यार्थी ऑन लाइन परीक्षा दे या फिर विद्यालय से प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका लेकर तय समय में घर पर परीक्षा देकर विद्यालय में जमा कराएं कापी

भोपाल, 06 अप्रैल। प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने मंगलवार शाम को एक ताजा आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिला कलेक्टर्स एवं जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षा तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निम्रांकित आदेशों का पालन करें।

उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दो विकल्प दिए जा रहे हैं-

1. ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन होगा।

2. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालय से जारी होंगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल करके विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में विद्यालय जाकर जमा करवाएंगे।

शासकीय विद्यालयों के लिए आदेश

सभी शासकीय विद्यालयों में विकल्प दो के अनुसार परीक्षाएं होंगी।

प्रायोगिक एवं वार्षिक परीक्षाएं

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं एवं वार्षिक परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा मण्डल,आयसीएसई,सीबीएसई अनुसार जारी निर्देशों के अनुसार होंगी।

हिन्‍दुस्‍थान संवाद

follow hindusthan samvad on :